पुलिस का हस्तक्षेप बंद कराए सरकार : पीसीए 

अमृतसर। पंजाब स्टेट केमिस्ट एसोसिएशन ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है कि राज्य में दवा व्यवसाइयों के परिसर में बेमतलब आकर पुलिसिया कार्रवाई पर विराम लगवाएं ताकि अपने कार्यक्षेत्र में पारदर्शिता से कार्य करने वाले दवा व्यवसाइयों का मनोबल बना रहे। केमिस्ट एसोसिएशन ने हाल ही में पटियाला में हुए घटनाक्रम का उदाहरण देते हुए कहा कि पुलिस का मीडियाकर्मियों को साथ लेकर दवा व्यवसाइयों के परिसर में आकर दहशत का माहौल पैदा करना और दवा व्यवसाइयों के सामाजिक सम्मान को ठेस पहुंचाना न्यायोचित नहीं है। ज्ञापन में बताया गया कि राज्य में करीब 24 हजार दवा व्यापारी हैं।
वे औषधि प्रशासन के नियमों की पूर्ण रूप से पालना करते हुए राज्य सरकार के हर नए सुझावों को भी अपने कार्यक्षेत्र में पारदर्शिता से शामिल करते हैं। ऐसे में यदि कोई दवा व्यवसाई गलत कार्य में संलिप्त हो तो संगठन उसका साथ नहीं देता है। स्वास्थ्य मंत्री से मांग की गई कि वे अविलंब ऐसी पुलिसिया कार्रवाई पर विराम लगवाकर दवा विक्रेताओं के मान-सम्मान की रक्षा करें, वहीं संगठन की तरफ से भी आश्वस्त करते हैं कि दवा व्यवसाइयों की ओर से सरकार के नाम पर कोई भी धब्बा नहीं लगने देंगे ।
Advertisement