मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

मेडिकल स्टोर
चूरू (राजस्थान)। चिकित्सा विभाग की टीम ने सांडवा में चल रहे लिंग जांच और अवैध तरीके से गर्भपात के धंधे का पर्दाफाश किया है। नवजीवन मेडिकल शॉप संचालक ओमप्रकाश प्रजापत पैसे कमाने के लालच में लिंग जांच और गर्भपात करने का काम कर रहा था। जानकारी मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने आरोपी के फर्जी क्लीनिक पर छापामारी की। टीम को गहन जांच के दौरान प्रसव के समय काम आने वाली दवाएं व हाईपावर एंटीबायोटिक इंजेक्शन मिले हैं। टीम ने बताया कि मेडिकल शॉप भी आरोपी ओमप्रकाश के नाम नहीं है, वहीं ऐसा क्लीनिक संचालित करने के लिए आरोपी के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है। मामले की गंभीरता को लेकर आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Advertisement