300 करोड़ दवा घोटाले पर बोले स्वास्थ्य मंत्री विज

अंबाला। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिलविज ने इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा जिलों में दवाइयों की 300 करोड़ की लोकल खरीद के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि लोकल परचेज तो केवल 40.89 करोड़ की खरीद हुई है।

विज ने बताया कि दुष्यंत ने केवल पांच जिलों में घोटाले का आरोप लगाया है लेकिन हमने प्रदेश के सभी 22 जिलों में हुई लोकल परचेज की जांच के लिए कैग से करवाने का फ़ैसला लिया है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग दवाइयों की ज्यादातर खरीद ऑनलाइन करता है परंतु इमरजेंसी में लोकल स्तर पर जिला अधिकारियों को केवल दो लाख की खरीद का ही अधिकार है। अनिल विज ने दुष्यंत चौटाला से आग्रह किया है कि यदि उनके पास मेरे विभाग में किसी भी गड़बड़ी के सबूत हैं तो वह प्रदेश के हित में मुझे उपलब्ध करवाएं मैं उनकी तुरन्त निष्पक्ष जांच करवाऊंगा।

Advertisement