नए साल में स्वाइन फ्लू ने ली 103 की जान

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत में ही स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। देशभर के राज्यों से इस रोग के फैलने की खबरें आ रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में नए साल में अब तक 19 लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से एक मरीज की मौत भी हो गई है। पूरे देश के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्वाइन फ्लू ने अब तक 103 लोगों की जान ले ली है।

इनमें से सबसे ज्यादा मौतें राजस्थान में हुई है। गौरतलब है कि जब लोग स्वाइन फ्लू के वायरस से संक्रमित होते हैं तो उनके लक्षण आमतौर पर मौसमी इन्फ्लूएंजा के लोगों के समान ही होते हैं। इसमें बुखार, थकान और भूख की कमी, खांसी और गले में खराश शामिल हैं। कुछ लोगों को उल्टी और दस्त भी हो सकती है। इन्फ्लूएंजा ए से संक्रमित कुछ लोगों को गंभीर रोग हुआ और वे अकाल मौत का ग्रास बन गए। कई मामलों में इन्फ्लूएंजा ए के लक्षण हल्के भी रहे हैं और लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।

Advertisement