डॉक्टरों की लापरवाही – शौचालय में जन्में बच्चे की मौत

नवजात

गोहाना। हरियाणा के गोहाना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गोहाना के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई है। जिस कारण एक बार फिर हरियाणा में स्वास्थ्य व्यव्स्था पर सवाल खड़े हो गए है।

अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला के इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके चलते महिला ने शौचालय में ही बच्चे को जन्म दे दिया। जन्म के कुछ समय बाद ही नवजात बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

महिला के पति की शिकायत पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ नर्स के खिलाफ लापरवाई का मामला दर्ज किया गया है। वहीं मामला जब मीडिया में आया तो सिविल अस्पताल में सीएमओ की नींद खुली और उन्होंने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान डाक्टरों और स्टाफ को फटकार लगाई गई।

मिली जानकारी के अनुसार, अब मेडिकल विभाग की तरफ से एक कमेटी गठित की जाएगी। वहीं देखने वाली बात होगी कि इस मामले में कुछ किया भी जाता है या फिर इस मामले को समय के साथ दबा दिया जाता है।

Advertisement