दवा व्यापारियों ने किया एकजुटता का आह्वान

कानपुर। नवगठित कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी संगठनों से एकजुटता का आह्वान करते हुए दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता एवं दवाओं पर लगने वाले टैक्स का विरोध करने की बात कही है।

यह संकल्प एसोसिएशन के यहां बुलाए गए सम्मेलन में लिया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पं. श्याम बिहारी मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े सभी दवा व्यापारियों की समस्या उठाने को नया संगठन बनाया गया है। संगठन के अध्यक्ष अजय जायसवाल एवं महामंत्री शिव कुमार गुप्ता दवा व्यापारियों की समस्याएं शासन के समक्ष उठाएंगे।

सम्मेलन में केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट फेडरेशन के महामंत्री सुरेश गुप्ता ने कहा कि जनता के हित में काम करते हैं, इसलिए छूट मिलनी चाहिए। दवा के बड़े ब्रांड में बदलाव होना चाहिए। जो कंपनी सस्ती दर में सामान-दवा उपलब्ध कराए उसे टैक्स ने देने का अधिकार मिलना चाहिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री सलिल बिश्नोई, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया के अलावा सुनील अग्रवाल, दिवाकर सिंह, गिरिराज रस्तोगी, मो. इब्राहिम मंसूरी, विनोद गुप्ता समेत बड़ी संख्या में दवा व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement