अरबिंदो फार्मा की तीन दवाओं को यूएस एफडीए से मिली मंजूरी

नई दिल्ली: देश का स्वास्थ्य क्षेत्र बेशक गोरखपुर में बच्चों की मौत की घटना से इन दिनों लचर नजर आ रहा है लेकिन दवा जगत से एक खुशी की खबर आई है। अरबिंदो फार्मा की 3 दवाओं को अमेरिकी दवा रेगुलेटर यूएस एफडीए से शुरुआती मंजूरी मिल गई है। इनमें अरबिंदो फार्मा को एचआईवी की 2 दवाएं के लिए यूएस एफडीए से शुरुआती मंजूरी मिली है। कंपनी ये उत्पाद इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही तक कुछ अफ्रीकी देशों में उतार सकती है। यूएस एफडीए से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने वाली दवाओं में हेपेटाइटिस बी की भी एक दवा शामिल है। जैसे ही यह खबर आई तो अरबिंदो फार्मा के शेयर में अच्छा-खास उछाल देखने को मिला।

Advertisement