ड्रग इंस्पेक्टर माह में एक ही दवा सैंपल ले सकेंगे 

जयपुर। ड्रग इंस्पेक्टर अब एक माह में एक से ज्यादा दवा सैंपल नहीं ले सकेंगे। औषधि विभाग ने ये आदेश जारी किया है। अभी तक ड्रग इंस्पेक्टर एक माह में 6 सैंपल तक ले सकते थे। हैरान करने वाली बात यह है कि यह आदेश इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि विभाग के पास पर्याप्त लैब नहीं हैं और सैंपल ज्यादा आने से पेंडेंसी बढ़ रही है। विभाग का मानना है कि जब सैंपल ही नहीं लिए जाएंगे तो पेंडेंसी स्वाभाविक रूप से खत्म हो जाएगी। इससे मेडिकल स्टोर्स की हर दिन होने वाली मॉनिटरिंग रुक जाएगी।
इस संभावना के चलते नकली दवा विक्रेताओं के हौसले बुलंद हो गए हैं। दवा दुकान पर एक से अधिक सैंपल लेने पर ड्रग इंस्पेक्टर को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाना होगा। यदि इंस्पेक्टर को एक सैंपल लेने के बाद कहीं संदिग्ध मामला लगेगा तो उसे लेने में झिझकेगा। संभव है कि वे नकली या एक्सपायरी दवाएं हों। इस समयांतराल में संदिग्ध के बच निकलने की संभावना बढ़ेगी। गौरतलब है कि राज्य में हर साल औसतन 4 हजार सैंपल लिए जाते हैं। नए आदेशों के बाद अब इनकी संख्या करीब 1300 रह जाएगी।
Advertisement