फार्मासिस्टों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट फाउंडेशन ने स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर फार्मासिस्टों की तैनाती सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मांगें पूरी न होने से आ रही परेशानियों के बारे में डीएम को अवगत कराया गया।
उत्तरप्रदेश फार्मासिस्ट फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में फार्मासिस्ट कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम प्रकाश बिंदु को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा वितरण अप्रशिक्षित लोगों द्वारा कराए जाने की बात कहते हुए ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 नियमावली के तहत दवा वितरण के लिए फार्मासिस्टों की तैनाती की मांग की। इसके अलावा पूरे प्रदेश में कैडर का पुन: पुनर्गठन, अन्य राज्यों की भांति प्रदेश में फार्मासिस्टों को छोटी बीमारियों के लिए दवा लिखने की छूट, टीकाकरण के लिए फार्मासिस्टों का प्रयोग के साथ फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 का अनुपालन कराने सहित 9 सूत्रों की मांग की। ज्ञापन देने वालों में दुर्गेश गुप्ता, जैद ऐनुद्दीन, राजकुमार, ओंकार बरनवाल, धर्मसिंह आदि मौजूद रहे।
Advertisement