केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दिखाई ताकत

बेल्थरारोड, बलिया (उत्तर प्रदेश)। बेल्थरारोड में समानांतर इकाई गठन के प्रयास से नाराज बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की स्थानीय कमेटी ने एकजुटता दिखाई। जिला पंचायत डाकबंगला में बेल्थरारोड दी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी पदाधिकारियों संग चेयरमैन जगदीश प्रसाद जायसवाल व निर्वाचित अध्यक्ष रविशंकर सिंह पिक्कू ने प्रेसवार्ता की।
जगदीश प्रसाद जायसवाल ने कहा कि बलिया व बेल्थरारोड का एसोसिएशन अलग-अलग हैं और हमारा बायलाज भी अलग है। हम अब तक बलिया एसोसिएशन के तमाम कार्यवाही में पारंपरिक तरीके से सहयोग करते रहे हैं, लेकिन विवाद के बाद परंपरानुसार जनपद इकाई को सहयोग करना संभव नहीं रहा। कहा कि बलिया एसोसिएशन ने बेल्थरारोड के इकाई को अमान्य घोषित करने का कथित रुप से फरमान सुनाया है। जबकि उन्हें इसका कोई अधिकार ही नहीं है। अध्यक्ष रविशंकर सिंह पिक्कू ने चेताया कि अभी भी समय है। अगर बलिया एसोसिएशन के पदाधिकारी तत्काल बेल्थरारोड दवा व्यवसायियों के एकता को तोडऩे का षड्यंत्र बंद नहीं करते हंै तो निश्चय ही बेल्थरारोड एसोसिएशन भी अब जनपद मुख्यालय की ओर कूच करेंगे और जिलेभर में अपनी एसोसिएशन के विस्तार को विवश होंगे। इस दौरान कमलेश कुमार जायसवाल, जयप्रकाश गुप्त, प्रदीप कुमार, अजय कुमार जायसवाल, संजय कुमार गुप्ता, गणेश प्रसाद यादव, संजय गुप्ता मिंटू, कमल कुमार शर्मा, बबलू, शिवमंगल, अंकुर जायसवाल, नेयाज अहमद, मृत्युंजय कुमार, गोपाल जी, राजेंद्र प्रसाद आदि दवा व्यवसायी मौजूद रहे।
Advertisement