दवा कारोबारियों का नहीं होगा शोषण

आसनसोल (प. बंगाल)। राज्य में अब दवा कारोबारियों का शोषण नहीं हो ेसकेगा। उक्त शब्द नवगठित संगठन लॉरेल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सांगठनिक सचिव सजल चक्रवर्ती ने कहे। यहां आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वर्षों से राज्य में एक संगठन द्वारा दवा कारोबारियों का शोषण किया गया है। संगठन के नाम पर कारोबारियों को इस्तेमाल किया गया। इसलिए उन लोगों ने टीएमसी समर्थित नया संगठन बनाया है। इसे पूरे राज्य में अपार समर्थन मिल रहा है। हर जिले में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। यहां भी करीब 300 सदस्य संगठन से जुड़ चुके है। शीघ्र ही यहां जिला कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने पहले दवा के थोक विक्रेताओं के फार्मास्यूटिकल हाउस बनने पर उक्त संगठन द्वारा मोटी राशि वसूली जाती थी। वहीं, राज्य में खुदरा विक्रेताओं के लिए फार्मासिस्ट लाइसेंस की कमी को लेकर भी कोई कदम नहीं उठाया गया। उन लोगों ने इस समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है। आशा है कि कुछ समाधान सूत्र मिलेगा। एमआइसी अभिजीत घटक ने कहा कि संगठन के विस्तार में पूरा सहयोग किया जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन की ओर से प्रशांत राय, पार्थ दा, अमरेन्द्र दां आदि मौजूद थे।

Advertisement