नशीली दवाइयां बेचने के आरोप में कैमिस्ट पिता-पुत्र गिरफ्तार

इंदौर। पुलिस ने मेडिकल शॉप पर अवैध नशीली दवाइयां बेचने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी उज्जैन से नशीली दवाइयां लाकर इंदौर में बेचते थे। आरोपियों के पास से अल्फाजोलम की 5600 टेबलेट बरामद हुई है। क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेन्द्र सिंह के अनुसार पिछले दिनों उज्जैन के एक युवक को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में युवक ने इस काम से जुड़े अन्य लोगों के नाम बताए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उज्जैन में मेडिकल स्टोर चलाने वाले राजीव जैन और उसके पुत्र शुभम जैन को गिरफ्तार किया। आरेापी शुभम ने पूछताछ में बताया कि वह महाकाल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी कालॅेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है तथा उसके पिता राजीव की पदमावती मेडिकल शॉप पर भी वह काम संभालता है। आरेापी विगत एक साल से युवाओं और विद्याार्थियों को अल्प्राजोलम टेबलेट बेचने का काम कर रहा था। आरोपियों के पास से नशीली दवा अल्फाजोलम की 5600 टेबलेट भी बरामद की है।

Advertisement