दवा मामले में यूनिकेम लैब पर 113 करोड़ का जुर्माना बरकरार

अल्केम लैब
नई दिल्ली। दवा कंपनी यूनिकेम लेबोरेट्रीज और उसकी अनुषंगी कंपनी पर 1.39 करोड़ यूरो (करीब 113.50 करोड़ रुपये) के जुर्माने को एक यूरोपीय अदालत ने बरकरार रखा है। यह मामला रक्तचाप कम करने की दवा पेरिंडोप्रिल से जुड़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि यूरोपीय संघ की आम अदालत ने 12 दिसंबर 2018 को कंपनी की याचिका रद्द कर दी और उस पर लगाए गए 1.39 करोड़ यूरो के जुर्माने की पुष्टि कर दी है। कंपनी का कहना है कि वह इस फैसले से निराश है और अभी विस्तृत निर्णय का अध्ययन कर रही है। उस पर वह उपयुक्त कानूनी सलाह लेकर आगे की कार्रवाई करेगी। कंपनी के यूरोपीय संघ के कोर्ट ऑफ जस्टिस के सामने अपील दायर करने की भी संभावना है।
Advertisement