फार्मा कंपनी में 19.21 लाख की चोरी, तीन दबोचे

नई दिल्ली। पहाडग़ंज स्थित एक फार्मा कंपनी के स्टोर में 19.21 लाख रुपए की चोरी की गुत्थी को मध्य जिला पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी की इस वारदात को फार्मा कंपनी के पार्सल ब्वॉय ने कर्ज चुकाने के लिए अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों की पहचान दिल्ली के रमन भाटिया (37), नूरुल हसन उर्फ समीर उर्फ नूरा (19) और सलमान (20) के रूप में की है। पुलिस को आरोपियों के पास से 7.30 लाख रुपए और चोरी के रुपयों से खरीदी गई एक स्पोट्र्स बाइक व एक कीमती फोन बरामद हुआ है। आरोपियों का एक अन्य साथी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रणधावा ने बताया कि गत 26 नवंबर की रात मृणाल शेखर नामक व्यक्ति के मोतिया खान स्थित फार्मेसी स्टोर से 19.21 लाख रुपए चोरी हुए थे। चोर बालकनी का शीशा तोडक़र दुकान में घुसे और लॉकर समेत कैश उड़ाकर ले गए। बदमाशों ने दुकान की दराजों में रखे रुपए भी चुरा लिए। पहाडग़ंज थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में जिले की नार्कोटिक्स स्क्वायड टीम जांच कर रही थी।
इंस्पेक्टर ललित कुमार की टीम को इस मामले में गुप्त सूचना मिली। इसके बाद आरोपी को पूर्वी दिल्ली के बिहारी कालोनी इलाके से दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर सलमान और रमन को भी दबोच लिया। कंपनी में चोरी की चोजना रमन ने बनाई थी। रमन एक फार्मा कंपनी में पार्सल ब्वॉय की नौकरी करता था। इसके अलावा वह भोलानाथ नगर में जिम भी चलाता है। उस पर काफी लोगों का मोटा कर्ज है। रमन पीडि़त मृणाल के स्टोर पर दवाई लेकर जाता था। उसे पता था कि दुकान में मोटा माल रहता है। सलमान इलाके में ही सैलून चलाता था। रमन का उसकी दुकान पर आना-जाना था। उसने अपनी योजना सलमान को बताई। जिसके बाद नूरुल और राजीव को प्लान में शामिल कर लिया। रमन को मालूम था कि 26-27 नवंबर की रात बैंक में मोटी रकम होगी। क्योंकि दो दिन के लिए बैंक बंद थे और कैश वहीं लोकर में रखा था। वह ऑटो से आए और लॉकर समेत 19.21 लाख रुपए चुराकर फरार हो गए।
Advertisement