कैमिस्ट शॉप्स पर रेड, एक्सपायरी डेट की मिलीं दवाएं

चित्रकूट। शहर में एक्सपायरी डेट की दवा बेचने और मानक की अनदेखी की शिकायत पर सदर एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने एक दर्जन दुकानों पर छापामारी की। टीम ने जांच-पड़ताल के बाद छह दवाओं के सैंपल लिए और तीन दुकानदारों से दवाओं का स्टाक सही न होने पर रिकार्ड तलब किया है।
सदर एसडीएम इंदुप्रकाश ने जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी शशिशेखर व खाद्य औषधि अधिकारी के साथ शहर के स्टेशन रोड, सिविल लाइंस, पुराना बाजार व शंकर बाजार की दवा की दुकानों की जांच की। इसमें तीन दुकानों में फार्मासिस्ट नहीं मिला। कुछ दुकानों पर एक्सपायरी डेट की दवा मिली और तीन दुकानों से नमूने लिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि तीन दुकानदारों के यहां दवाओं के स्टाक की सही जानकारी नहीं मिली है। उनसे संबंधित विभाग में जाकर रिकार्ड उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके पूर्व प्रशासन की इस कार्रवाई की जानकारी होते ही कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर दिए थे।
Advertisement