कैमिस्ट शॉप्स पर रेड, लाखों के इंजेक्शन सीज

मेडिकल स्टोर
गाजियाबाद। औषधि एवं खाद्य सुरक्षा विभाग ने नई बस्ती स्थित दवा मार्केट में 4 दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने इन दुकानों से पेंटालेक और ओनीजेसिक के 1 लाख 30 हजार इंजेक्शन बरामद कर इन्हें सीज कर दिया। सीज किए इंजेक्शन की कीमत करीब साढ़े 7 लाख रुपए बताई गई है। ये इंजेक्शन सर्जरी में और दर्द को कम करने के काम आते हैं। आशंका है कि इनकी बिक्री नशे के लिए की जा रही थी। टीम ने जांच के दौरान इन दुकानों से 9 दवाओं के सैंपल भी लिए हैं।
औषधि निरीक्षक जुनाब अली ने बताया कि सहायक आयुक्त औषधि राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सर्वोदय मेडिकोज, सर्वोदय फार्मा, शांतिका मेडिकोज और कैश एंड कैरी फार्मा पर छापेमारी की गई। इस दौरान सर्वोदय फार्मा और सर्वोदय मेडिकोज पर पेंटालेक और ओनीजेसिक इंजेक्शन की बड़ी खेप मिली। यह इंजेक्शन दर्द को कम करने और सर्जरी के दौरान प्रयोग किए जाते हैं। पिछले काफी समय से इस संबंध में शिकायतें मिल रही थीं कि इनको नशे के लिए युवाओं को बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचा जा रहा है। दोनों ही दुकानों से इनकी बिक्री के संतोषजनक रिकॉर्ड भी नहीं मिले हैं। इनकी जांच करवाई जा रही है।
Advertisement