डॉक्टर बेच रहा मरीजों को सैंपल की दवाइयां! 

गाजीपुुर (उप्र.)। कलयुग में डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, लेकिन गाजीपुर का ये डॉक्टर मरीजों को हर तरह से लूटने का काम करता है। वह सैंपल की दवाएं मरीजों को बेचता है। जिस पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि नोट फॉर सेल। जिसके चलते एक व्यक्ति ने इसकी शिकायक जिलाधिकारी से की है। गाजीपुर नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर पर सैंपल की ‘नोट फोर सेल’ लिखी दवाइयां मरीजों को बेचने का आरोप लगा है। आरोपी डॉक्टर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का अध्यक्ष डॉ. बावन दास बताया गया है। एक शिकायतकर्ता मरीज का आरोप है कि ये डॉक्टर मरीज से हर बार फीस लेते हैं। यही नहीं, डॉक्टर सैंपल की दवाएं भी मरीजों को बेच रहे हैं और बाकायदा उसकी बिलिंग भी कर रहे हैं। दवा कंपनी द्वारा ‘नॉट फॉर सेल’ लिखी सैंपल के तौर पर दी गई दवा को भी मरीजों को बेचकर उक्त डॉक्टर मालामाल हो रहा है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अपनी पत्नी का इलाज डॉ. बावन दास से कराता है। इसके एवज में डॉक्टर हर बार उससे 200 रुपए फीस भी लेता है और दवा भी अपने ही नर्सिंग होम से देता है। वह नर्सिंग होम से दवा लेकर घर पहुंचा तो उसने देखा कि दवा सैंपल की थी और उस पर साफ-साफ ‘नॉट फॉर सेल’ लिखा हुआ था। इसके बाद पीडि़त ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने बताया कि एडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर को इस मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement