मकान पर छापामरी, 14 कार्टून दवा समेत एमआर गिरफ्तार

भागलपुर। कहलगाव के महेशामुंडा गाव में पुलिस ने विकास कुमार ठाकुर के घर छापेमारी कर एक ही कम्पनी की पांच प्रकार की दवाइयां और सीरप बरामद किया। विकास खुद को इसी कम्पनी का एमआर बता रहा है। ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि विकास के घर से नोवा फास्ट डीएसआर, मेसरिच गोल्ड का सिरप, टेबलेट और सेरोप्रेस से भरे 14 कार्टून मिले। पुलिस ने तत्काल विकास को गिरफ्तार कर लिया है। दवाइयों को जब्त कर लिया गया है। वहीं, आरोपी विकास का कहना है कि एमआर से प्रमोशन के लिए ही कम्पनी ने मुझे ज्यादा दवा सप्लाई कराने को कहा था। सभी दवाइयों का बिल है। लाइसेंस के लिए भी आवेदन किए हैं। वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि बिना लाइसेंस बड़ी मात्रा में घर में दवाई रखने के आरोप में कार्रवाई की गई है। दवा असली है या नकली, इसकी जांच की जाएगी।  इस संबंध में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Advertisement