पैसे लेकर ब्लड देने वाले दो डोनर काबू

सैफई। उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक विभाग में पैसा लेकर ब्लड देने वाले दो ब्लड डोनर पकड़े गये। पकड़े गये दोनों ब्लड डोनर इटावा के रहने वाले हैं। इनमें एक ब्लड डोनर धर्मेश गौतम पुत्र वंशलाल गौतम तथा दूसरे का नाम सुनील पुत्र श्याम सिंह है। विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. आदेश कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में भर्ती मरीज ममता पत्नी रमेश को दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी। उसके रिश्तेदार दो पेशेवर ब्लड डोनर को ब्लड देने के लिए अस्पताल ले आए। संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गयी। दोनों डोनर ने पैसे लेकर ब्लड देने की बात कही। इस सम्बन्ध में पूछताछ में मरीज के रिश्तेदार ने भी माना है कि उसने ब्लड डोनर को पैसे देकर ब्लड डोनेशन के लिए तैयार किया। मरीज के रिश्तेदार तथा पकड़े गये ब्लड डोनर ने पैसे लेकर ब्लड देने की अपनी गलती मानी है। अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी से लिखित में इकरारनामा लेकर पुलिस में शिकायत की गयी है। सर्जरी विभाग के डा. प्रशान्त पाण्डेय ने बताया कि पेशेवर ब्लड डोनर के साथ कई तरह की गंभीर बीमारियों के परिचालन का खतरा बना रहता है। जिसमें गंभीर बीमारियॉ जैसे एचआईवी एड्स, हेपेटाइटिस बी आदि भी होने की संभावना रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि मरीज ममता की गंभीर स्थित को देखते हुए दो यूनिट ब्लड मुफ्त उपलब्ध कराया गया।
Advertisement