स्वास्थ्य विभाग में 8459 पदों के लिए मांगे आवेदन

नागौर (राजस्थान)। स्वास्थ्य विभाग में 8459 विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में नर्स श्रेणी-ढ्ढढ्ढ के 6035, सहायक रेडियोग्राफर के 1157 और प्रयोगशाला सहायक के 1267 पदों पर वैकेंसी निकली है। भर्ती एकेडमिक मेरिट के आधार पर होगी। नर्स के 6035 पदों के लिए तीन जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। इनमें अनारक्षित के 3015 पद हैं। पुरुष के 1508 व महिला के 1507 पद हैं। वहीं, अनुसूचित जाति के 954, अनुसूचित जनजाति के 715, बारां जिलेे के सहरिया के 40, अन्य पिछड़ा वर्ग के 1251, अति पिछड़ा वर्ग के 60 पद हैं। वहीं, इंटर+जीएनएम कोर्स+आरएनसी में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। इसी तरह सहायक रेडियोग्राफर के 1157 पद हैं। आवेदन 28 जून तक किए जा सकते हैं।
अनारक्षित के 582 पद हैं। वहीं, अनुसूचित जाति के 182, अनुसूचित जनजाति के 137, बारां जिले के सहरिया के पांच पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 240 पद, अति पिछड़ा वर्ग के 11 पद हैं। आवेदन के लिए इंटर साइंस-बायोलॉजी या मैथमेटिक्स के साथ या समकक्ष+रेडियोग्राफी कोर्स+राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। इसी तरह प्रयोगशाला सहायक के 1267 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। अनुसूचित जाति के 141 पद, गैर अनुसूचित जाति के 1393 पद हैं। आवेदन के लिए इंटर साइंस के साथ या समकक्ष+मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या हाईस्कूल+मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या तीन साल का अनुभव जरूरी है।
Advertisement