सप्लायर से छह लाख की दवाइयांं लूटीं  

मेरठ। ट्रांसपोर्ट कंपनी से दवाइयां लेकर खैर नगर में सप्लाई देने जा रहे ठेला चालक से करीब छह लाख की दवाएं लूट ली गईं। काफी तलाश करने के बाद ठेला चालक कबाड़ी बाजार में बेहोश मिला। आशंका जताई गई है कि जहर खुरानी गिरोह ने यह वारदात की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
टीपी नगर स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक आशीष गुप्ता के अनुसार खैरनगर के कई दवा विक्रेताओं की दवाइयां उनकी ट्रांसपोर्ट पर आई थीं। ट्रांसपोर्ट पर रहने वाला प्रमोद सुबह के समय बड़े ठेले से दवाइयां लेकर खैरनगर के लिए निकला था। शाम तक भी वो माल लेकर नहीं पहुंचा तो दवा विक्रेताओं के फोन आने लगे। प्रमोद के मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन वह रिसीव नहीं हुई। आशीष और अन्य व्यापारी उसे तलाशने में जुट गए। काफी देर बाद कबाड़ी बाजार में प्रमोद के बेहोशी की हालत में पड़े होने का पता चला। उसका दवाइयों से भरा ठेला भी गायब था। सीओ ब्रह्मपुरी अखिलेश भदौरिया के अनुसार प्रमोद ने बताया कि उसे किसी ने दिल्ली चुंगी के पास फ्रुटी पिलाई थी। जिसे पीने के बाद उसकी ये हालत हुई। माना जा रहा है कि जहरखुरानी गिरोह ने उसे शिकार बनाया है। पुलिस बताए जा रहे घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। ट्रांसपोर्टर आशीष गुप्ता के अनुसार दवाओं की सही कीमत तो दवा विक्रेताओं को ही पता है। लेकिन दवाओं की कीमत 6 से 8 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Advertisement