गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत

इंजेक्शन
इंजेक्शन
छतरपुर। ईशानगर थाना क्षेत्र में जनकपुर गांव के 10 वर्षीय मासूम की तबीयत बिगडऩे पर गांव के एक डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया। इस इंजेक्शन से बच्चे की हालत और बिगड़ गई तथा अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार जनकपुर गांव के नबी पिता अली खान उम्र 10 वर्ष की तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे गांव के ही एक डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने बच्चे को बुखार समझकर एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही बच्चे की हालत और अधिक बिगड़ गई। ऐसे में परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल गए, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Advertisement