लाखों रुपए के कफ सिरप की 11 पेटी जब्त 

महासमुंद। ओडिशा सीमावर्ती इलाके में लंबे समय से प्रतिबंधित कफ सिरप सप्लाई करने वाले युवक को क्राइम स्क्वॉड की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के पास घेराबंदी कर दबोच लिया। टीम ने आरोपी युवक के वाहन से 11 पेटी कफ सिरप जब्त किया है। डीएसपी विनोद मिंज ने बताया कि सिंघोड़ा व ओडिशा से लगे क्षेत्रों में कफ सिरप की सप्लाई करने वाले ओडिशा के चुड़ाराम सेठ उर्फ चुरामणी सेठ (36) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लंबे समय से कफ सिरप का अवैध करोबार चला रहा था। आरोपी रायपुर से भारी मात्रा में कफ सिरप खरीदी कर सिंघोड़ा एवं ओडिशा के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करता था। पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में अवैध नशीले पदार्थ का परिवहन हो रहा है।
सूचना मिलते ही क्राइम स्क्वॉड ने घोड़ारी ओवरब्रिज के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। सामने से आ रही ओडी कार को रोककर तलाशी लेने पर भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 21 बी नारकोटिक्ट एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। पकड़े गए कफ सिरप की कीमत 13 लाख 74 हजार 80 सौ रुपए आंकी गई है। आरोपी ने पूछताछ में रायपुर से सिरप खरीदना स्वीकार किया है। टीम आरोपी की निशानदेही पर उक्त स्थानों पर भी छापा मारा जाएगा और संलिप्त लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि आरोपी स्वयं कफ सिरप की पेटी खरीदकर अपने ही वाहन में सप्लाई करता था। गौरतलब है कि प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार जिले में लंबे समय से चल रहा है। क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर्स में भी प्रतिबंधित कफ सिरप बेचा जा रहा है। बड़ी मात्रा में पकड़ी गई कफ सिरप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले का ड्रग विभाग किस प्रकार काम रहा है।
Advertisement