पीजीआई और निजी लैब ने दी अलग-अलग थायराइड रिपोर्ट

रोहतक। नवजात बच्ची की थायराइड रिपोर्ट को लेकर नया गड़बड़झाला सामने आया है। पीजीआई रोहतक और निजी लैब में यह रिपोर्ट अलग-अलग आई है। पीजीआई की लैब में नवजात बच्ची का थायराइड लेवल 10.1 आया तो वहीं, निजी लैब की रिपोर्ट में 0.83 आया है। हैरानी की बात यह है कि दोनों संस्थान अपनी-अपनी रिपोर्ट को सही ठहरा रहे हैं। जानकारी अनुसार रोहतक निवासी सुधीर की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। जन्म के दो-तीन दिन बाद ही नवजात को पीलिया हो गया।
नवजात को पीजीआई ले लेकर गए तो  डॉक्टर ने बच्ची का थायराइड सहित अन्य टेस्ट कराने की सलाह दी। पीजीआई लैब से मिली रिपोर्ट में नवजात का थायराइड 10.1 आया। इससे उसके परिजन घबरा गए। उन्होंने अन्य डॉक्टर से सलाह लेकर एक निजी लैब में बच्ची का थायराइड चेक करवाया। यहां की रिपोर्ट में बच्ची का थायराइड 0.83 आया। फिलहाल बच्ची की हालत ठीक है। दोनों में से एक लैब की रिपोर्ट में तो गड़बड़ जरूर है। उधर, पीजीआई की बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. वीना सिंह गहलोत का कहना है कि पीजीआई की लैब में सभी रिपोर्ट ठीक होती है।
Advertisement