सावधान: कहीं बहरा ने कर दे मधुमेह(डायबिटीज)

डायबिटीज यानी मधुमेह की गिरफ्त में भारत जकड़ा हुआ है, इसलिए अमेरिकी शोधकर्ताओं के ताजा अध्ययन से माथे पर लकीरें पड़ गई। अध्ययन में पता चला है कि मधुमेह आपको बहरा भी बना सकता है। शोधकर्ताओं ने सलाह दी है कि टाइप-2 डायबिटीज से निपटते वक्त सुनने की शक्ति की भी जांच की जानी चाहिए, ताकि समय रहते उसे नियंत्रित किया जा सके। अमेरिकी विशेषज्ञों ने बताया कि इसके पुख्ता कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन सुनने में समस्या पाई गई है। संबंधित न्यूरॉन सिस्टम में गड़बड़ी इसकी वजह हो सकती है। अध्ययन में शामिल एलिजाबेथ हेलग्नर के अनुसार, युवाओं में डायबिटीज और सुनने की शक्ति में कमी पाई गई है। टाइप-2 डायबिटीज पीडि़तों में इस समस्या की बात पहले से कही जा रही थी, लेकिन यह संभवत: पहला मौका है जब डायबिटीज के चलते सुनने की क्षमता में कमी के पुख्ता संकेत मिले हैं। जीवनशैली में बदलाव के कारण दुनिया में हर साल बड़ी संख्या में लोग डायबिटीज का शिकार बन जाते हैं। भारत में ही मधुमेह के शिकार होने वाले लोगों की संख्या लाखों में है। बच्चे में भी मधुमेह तेजी से बढ़ रहा है।

 

Advertisement