अवैध रूप से दवा बेचने पर फार्मासिस्ट सस्पेंड

कंपाउंडर

अलवर। सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार और उपभोक्ता भंडार के महाप्रबंधक सुरेन्द्र शर्मा ने महिला अस्पताल में लाइफ लाइन स्टोर में बाजार से दवाएं खरीदकर अनधिकृत रूप से बेचने के मामले में फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया। सहकारी विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार शर्मा ने बताया कि महिला अस्पताल के लाइफ लाइन स्टोर पर दौसा एक्स सर्विसमैन वेलफेयर को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के अनुबंधित फार्मासिस्ट आशीष अग्रवाल की उपभोक्ता भंडार के नियम विरुद्ध कार्य करने के मामले में सेवाएं समाप्त कर एनजीओ को वापस भेज दिया है। फार्मासिस्ट अग्रवाल को दवा दुकान का चार्ज अनुबंधित फार्मासिस्ट विनय गुप्ता को सौंपने व सहकारिता विभाग की निरीक्षक संगीता यादव को 3 दिन में दुकान की दवा खरीद, बिक्री और बाहर की दवाओं की बिक्री की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement