फैक्ट्री में छापा, 50 लाख की अमानक दवाएं जब्त

भिवाड़ी। पुलिस ने चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूएम इंजीनियरिंग के बेसमेंट में चल रही दवाओं की फैक्ट्री में छापा मारकर करीब पचास लाख रुपए की अमानक दवाइयां जब्त की हैं। इसके मालिक को गिरफ्तार कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच व ड्रग्स कंट्रोलर राजस्थान ने संयुक्त रूप से की।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व दिल्ली में नकली दवाइयों के कारोबार के आरोपी दिल्ली निवासी अशोक कुमार और फरीदाबाद निवासी बिजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था। क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों को भिवाड़ी लाई और उनकी निशानदेही पर नकली दवाइयां बरामद की। पूछताछ के बाद नवीन कुमार निवासी आशियाना गार्डन को गणपति प्लाजा स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी भिवाड़ी में नकली दवाओं का उत्पादन कर देश के बड़े शहरों में सप्लाई करते थे। गौरतलब है कि दो साल पहले भी भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में दिल्ली पुलिस ने छापामार कर नशीली दवाइयां बनाने का पर्दाफाश किया था। यहां से नशीली दवाइयों को विदेश में भी भेजा जाता था।

Advertisement