नकली पुदीनहरा बनाने का आरोपी पकड़ा, माल जब्त

जामताड़ा (झारखंड)। नामचीन कंपनी डाबर के पुदीन हरा की नकली दवा बनाने का मामला पकड़ में आया है। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने बस स्टैंड के पास एक दुकान पर छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यहां से डाबर पुदीनहरा की 650 बोतल और 260 खाली बोतल बरामद की हैं।
जानकारी अनुसार नई दिल्ली स्थित डाबर कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता कुमार दयाशंकर ने पुलिस को शिकायत दी कि ठेकबहियार का युवक नसीम शेख पुत्र आसिफ शेख डाबर कंपनी के नाम से नकली पुदीनहरा बनाने का कार्य करता है। इससे कंपनी को नुकसान पहुंचा है। नकली दवा के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है। इस पर पुलिस ने बस स्टैंड के पास एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की। मौके पर युवक के पास से डाबर कंपनी की नकली पुदीनहरा की 650 बोतल और 260 खाली बोतल बरामद की गई। थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी युवक को नकली दवा के साथ गिरफ्तार का लिया है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement