अवैध रूप से दवा बेचने पर कैमिस्ट गिरफ्तार

इटावा। औषधि विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस दवा बेचने पर एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। साथ ही 50 हजार रुपए कीमत की दवा सील भी है। औषधि निरीक्षक इटावा सुनील कुमार रावत ने बताया कि यासीनगर में राजेश कुमार बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित कर दवाएं बेच रहा था।

इसकी जानकारी मिलने पर औषधि निरीक्षक कानपुर देहात गौरव लोधी, औषधि निरीक्षक कन्नौज अनिल कुमार आनन्द, औषधि निरीक्षक कानपुर नगर एके गुप्ता व एजाज अहमद के साथ बसरेहर थानाध्यक्ष विनय दिवाकर ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। दुकान संचालक औषधि लाइसेंस दिखा नहीं सका।

जिस पर 50 हजार रुपए की दवाएं सीज की गई और पांच दवाइयों के नमूने भी भरे गए। इन्हें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। उन्होंने बताया कि स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है और बसरेहर थाने में औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 18/27 व अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

Advertisement