जेनेरिक दवा दुकान पर अब अंग्रेजी दवाखाना का बोर्ड

पटना। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में खुली जेनेरिक दवा दुकान में गड़बड़ियों का मामला सामने आया है। मरीजों और उनके तीमारदारों का कहना है कि दुकान पर बिना कोई बिल दिए और डबल रेट पर दवा बेची जा रही है। साथ ही, जेनेरिक के बजाए ब्रांडेड कंपनियों की अंग्रेजी दवाइयां पूरी कीमत पर देने और दवा की वापसी पर आधी कीमत काट लेने जैसे कई मामले सामने रखे। जांच के बाद अधीक्षक डॉ. आनंद प्रसाद सिंह ने दवा दुकान पर ताला लगा दिया।

अधीक्षक ने कहा कि जेनेरिक दवा दुकान की पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं। मरीजों के परिजनों का कहना था कि अगले ही दिन इस दुकान को खोल दिया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आवंटित इस दुकान के बोर्ड पर पहले जेनेरिक दवा दुकान लिखा होता था। यहां आधी कीमत पर दवा देने का प्रावधान था। बोर्ड पर अब अंग्रेजी दवाखाना लिखा गया है। आधी कीमत की जगह केवल दस प्रतिशत की ही छूट किसी-किसी को दी जाती है।

Advertisement