दवा बेचने वालों का भंडाफोड़

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में औषधि नियंत्रण विभाग ने गैर कानूनी रूप से दवा बेचने का काम करने वाले एक ऐसे परिवार का भंडाफोड़ किया है। जिसका एक सदस्य पकड़े जाने पर जेल जाता तो दूसरा ये काम शुरू कर देता था। इस खबर ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है कि लोगों में कानून का डर अब बचा ही नहीं है।

विभाग ने परिवार से कब्जे से अवैध रुप से दवाओं का जखीरा बरामद कर उस दुकान को सील कर दिया है। इसके अलावा विभाग ने 28 दिसंबर 2017 को धौज में सील की गई तीन दुकानों की भी फिर से जांच की।

इस जांच के दौरान उनके होश उड़ गए क्योंकि सील किया गया मुस्कान मेडिकल स्टोर खुला हुआ मिला। मुबारक अली के जेल जाने के बाद उसका भाई शमीम अली ने यहां दवा बेचने का काम शुरू कर दिया। परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए टीम ने दुकान में रखी सभी प्रकार की दवाओं को कब्जे में लेकर दुकान को सील कर दिया है।

Advertisement