अब रोज मिलेगी टीबी की दवा

नई दिल्ली। भारत के लिए टीबी एक बड़ी परेशानी बन चुका है। भारत में टीबी से लाखों लोगों की मौत लगातार हो रही है। इसी को लकेर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डेली ड्रग रेजिमन के तहत अब मरीजों को प्रतिदिन दवा की निश्चित खुराक दी जाएगी। इससे पहले टीबी के मरीजों को सप्ताह में तीन बार दवा दी जाती थी।

मंत्रालय की तरफ से ये भी साफ किया गया कि जो लोग निजी डॉक्टरों से या अस्पतालों में अपना इलाज कराते हैं। उनके लिए दवा की निजी दुकानों और डॉक्टरों के पास दवा उपलब्ध करा दी जाएगी। मरीज अपनी सुविधा से इन स्थानों से मुफ्त दवा ले सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की इस नई पहल से उम्मीद लगाई जा सकती है कि देश में टीबी के मरीजों में कुछ कमी आ जाए लेकिन ये लड़ाई अभी लंभी है और बहुत कुछ करने की जरूरत है।

Advertisement