मन में कैमिस्ट एकता की ख्वाहिश लेकर हरियाणा दौरे पर निकले राज्य प्रधान पसरीजा

रोहतक : पानीपत के रणक्षेत्र में बड़े अंतराल से जीत हासिल कर कैमिस्टों के हरियाणा प्रधान चुने गए तजुर्बेकार दवा विक्रेता जीएस पसरीजा आज अपनी टीम के साथ राज्य के धन्यवादी दौरे पर जाते हुए मेडीकेयर न्यूज के मुख्य कार्यालय पहुंचे। उम्र का अनुभव और जीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। चुनाव में वोट के रूप में कैमिस्टों के अपार समर्थन से गदगद पसरीजा ने कहा कि साथियों ने अपनी ड्यूटी निभा दी है, अब बारी उनकी है। राज्य में कैमिस्ट एकता को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

पानीपत चुनाव में बेशक करीब 650 साथियों की बड़ी उपस्थिति रही लेकिन पसरीजा बोले कि कुछ साथी रास्ता भटक रहे हैं, उनसे संवाद कर संगठन के साथ जोड़ा जाएगा ताकि हरियाणा कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन अपने उस गौरव को पुन: प्राप्त करे जिसकी नीव स्व. आरके खेड़ा ने रखी थी। हरियाणा कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन का बतौर प्रधान नेतृत्व करते हुए हरियाणा यात्रा पर निकले पसरीजा का महासचिव सतीश विज, वरिष्ठ कैमिस्ट साथी एवं गुरुग्राम के प्रधान शरद मेहरोत्रा, महासचिव नीरज जैन के साथ भिवानी जाते हुए रोहतक पहुंचने पर वरिष्ठ कैमिस्ट साथी सतीश कत्याल ने स्वागत किया। सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि कैमिस्टों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहेंगे। दवा निर्माता तथा कैमिस्टों के बीच आने वाली दिक्कतों को दूर कर आपसी रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए विवादों से दूर रहकर ईमानदारी के साथ काम करेंगे। आगामी पांच नवंबर को रोहतक में होने वाले कैमिस्टों के राज्यस्तरीय सम्मेलन को लेकर भी स्थानीय एसोसिएशन ने राज्य प्रधान और अन्य सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया। सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए रोहतक कैमिस्टों में भारी उत्साह देखा गया।

Advertisement