इंजेक्शन के साथ मच्छर फ्री

अंबाला: दीपावली पर्व पर हर सामान के साथ एक अन्य आयटम फ्री देकर ग्राहकों को लुभाने का मार्केटिंग फंडा काफी प्रचलन में है। इसी कड़ी में अब शायद फार्मा कंपनियां भी आ गई लगती हैं। तभी इंजेक्शन के साथ ‘मच्छर फ्री’ देने लगी है। दरअसल, हुआ यूं कि मुम्बई के एक नामी अस्पताल में रोगी को इंफेक्शन मुक्त करने के लिए जब अमिकासिन का इंजेक्शन दिया जाने लगा तो केप की सील खोलते ही उसमें मच्छर दिखलाई दिया। इसे देख चिकित्सक के सहायक को कॉर्क में सुई लगाने की हिम्मत नहीं हुई।

इस एमिकासिन का बेच नंबर एलएक्सएल 16050, एक्सपायरी डेट अप्रैल, 2018 की है। रोगी का उपचार करने वाले चिकित्सक के सहायक की समझदारी से एक रोगी बेमौत मरने से बच गया। संबंधित चिकित्सक ने बताया कि इस बारे में जब गुजरात स्थित इस विवादित एमिकासिन इंजेक्शन के निर्माता वेलजेसिक फार्मा के कार्यालय में सम्पर्क किया तो सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी के अवकाश पर होने की बात से अवगत करवाया गया। किसी अन्य अधिकारी से बात करवाने को कार्यालय कर्मी टाल गए। मामला फार्मा कम्पनी के प्रतिनिधि के माध्यम से कम्पनी तक पहुंचाया दिया गया है।

Advertisement