लाइव सर्जरी देख सकेंगे स्टूडेंट्स

open heart surgery

देश के 50 मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी ई-क्लास
नई दिल्ली। अब मेडिकल स्टूडेंट्स अपनी क्लास में बैठे हुए ही लाइव सर्जरी को देख सकेंगे। इसके लिए देशभर के 50 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ई-क्लास शुरू करने का निर्णय लिया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस आधुनिक चिकित्सा शिक्षा के लिए 70 करोड़ रुपए का बजट पास किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ई-क्लास से सबसे पहले दिल्ली एम्स को देश के छह अन्य एम्स (पटना, भोपाल, रायपुर, जोधपुर, भुवनेश्वर और ऋषिकेश) को जोड़ा जाएगा। इसके बाद अन्य राज्यों के 44 मेडिकल कॉलेज को जोडऩे की तैयारी है। ई-क्लास से सिर्फ लेक्चर की व्यवस्था होगी बल्कि लाइव सर्जरी करके भी मेडिकल स्टूडेंट्स को दिखाया जाएगा। इस ई-क्लास के से कई मेडिकल कॉलेज को एक साथ जोडऩे की तैयारी है। जरूरत पडऩे पर दिल्ली के चिकित्सक कई मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को पढ़ा सकेंगे।

Advertisement