दवा घोटाला : सीबीआई ने फार्मासिस्ट समेत तीन पर तय किए आरोप

गाजियाबाद। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत की गई दवा और उपकरणों की खरीद में 9.75 लाख रुपए के घोटाले का मामला उजागर हुआ है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने इस संबंध में आगरा स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन फार्मासिस्ट समेत तीन लोगों पर आरोप तय किए।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी की अदालत में इस मामले की सुनवाई हो रही है। ज्ञात हो कि इस मामले में सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में आगरा के पूर्व सीएमओ परिवार कल्याण डॉ. विजय कुमार श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट सुभाष चंद बघेल और दवा कारोबारी नीरज वर्मा व शुभांगी वर्मा को आरोपी बनाया था। इसमें से डॉ. विजय कुमार श्रीवास्तव की मौत हो चुकी है। लोक अभियोजक ने कहा कि आरोपियों ने दवा कारोबारी और फार्मासिस्ट के साथ मिलकर गड़बड़ी की थी। इस दौरान बचाव पक्ष के वकील ने विरोध करते हुए आरोपों को निराधार बताया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करते हुए इसे केस चलाने का पर्याप्त आधार माना है।

Advertisement