धड़ल्ले से हो रहा नशीली गर्भपात की दवा का कारोबार

रींगस (सीकर) औषधिनियंत्रक विभाग की टीम ने बुधवार को सीकर जिले के रींगस में गर्भपात नशीली दवाओं का कारोबार चला रहे दो युवकों को पकड़ा। ये दोनों युवक एक साल से रींगस में इन दवाओं का कारोबार चला रहे थे। टीम ने गोदाम और आरोपियों के घर से नशे और गर्भपात कराने के काम आने वाली दो लाख टैबलेट जब्त कीं। इन दवाओं की कीमत 40 लाख रुपए बताई रही है। कार्रवाई को जयपुर, कोटा और सीकर की टीम ने मिलकर अंजाम दिया।

Advertisement