केमिस्ट एसोसिएशन देगी 24 घंटे मुफ्त दवा

लखनऊ: आल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) और केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन गरीब मरीजों को मुफ्त दवा दिए जाने की योजना पर काम कर रहा है। योजना के तहत मरीजों को ब्रांडेड कंपनी की दवाएं मुफ्त दी जाएंगी। देश के हर जिले में दवा सेंटर बनाए जाएंगे। जिला प्रशासन की मदद से इनका संचालन होगा। एक दवा बैंक भी बनाया जाएगा जिसमें मरीज या उनके सहायक इस्तेमाल नहीं होने पर दवाएं जमा करा सकेंगे। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन की वार्षिक आम सभा में यह जानकारी महामंत्री सुरेश गुप्ता ने दी।

गुप्ता ने कहा कि अस्पतालों में कई ऐसे मरीज आते हैं जिनका पैसों के अभाव में सही उपचार नहीं हो पाता। दवाओं की किल्लत से कई बार रोगी की जान जाते देखा गया है। सीडीएफ यूपी और एआईओसीडी ऐसे मरीजों के लिए दवा बैंक बनाएगी। योजना के तहत सितंबर माह के तीसरे सप्ताह से सभी जिलों में दवा बैंक खुलने लगेंगे। यहां 24 घंटे दवा मुहैया करवाने की व्यवस्था होगी। गुप्ता के मुताबिक, ऑर्गेनाइजेशन फार्मास्युटिकल प्रोड्यूसर इंडिया (ओपीपीआई ), इंडिया ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (आईडीएमए ) और इंडियन फार्मास्युटिकल अलायंस (आईपीए ) देश की बड़ी दवा कंपनियों के संगठन हैं। तीनों संगठनों ने ड्रग बैंक में मदद के लिए एआईओसीडी के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। फार्मा कंपनियां संगठनों को मेकिंग रेट पर दवाएं मुहैया करवाएंगी।

Advertisement