आउटडोर 65 और इनडोर मिलेंगी 120 तरह की दवाएं

पटना। राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में आज से रोजाना पहुंचने वाले करीब 3 हजार मरीजों को इनडोर में 120 तरह की दवाओं की आपूर्ति होगी और आउटडोर 65 तरह की दवाएं उपलब्ध रहेंगी। ऊपरी आदेशों के चलते बीते कल दिनभर प्रबंधन दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने में जुटा रहा। बता दें कि पिछले कई महीने से अस्पताल में दवाओं की कि ल्लत देख जा रही थी। अब तक पीएमसीएच के इनडोर में 88 तरह की दवाएं मरीजों को दी जा रही थी और आउटडोर में 20 तरह की दवाएं उपलब्ध थी। आउटडोर में दवाओं को लेकर मरीजों को खूब धक्के खाने पड़ते थे।
 पीएमसीएच की गिनती बिहार के बड़े अस्पतालों में होती है। बेहतर इलाज की चाह में यहां प्रदेशभर से बड़ी संख्या में रोजाना मरीज पहुंचते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय अस्पताल की व्यवस्था पर सीधी नजर रखता है। मरीजों का ज्यादा संख्या में आने बड़ा कारण यही है कि डॉक्टर चैकअप के बाद जो दवा लिखेंगे, वह अस्पताल से ही मिल जाएगी लेकिन दवा की कमी के चलते मरीजों को महंगे दाम पर बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ती थी।
Advertisement