स्वास्थ्यकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, तीन गिरफ्तार

सौरिख, (उप्र.)। स्थानीय सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी तीन युवकों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फार्मासिस्ट ने दो भाइयों समेत तीन के खिलाफ दलित उत्पीडऩ समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी अनुसार कस्बे के विधूना रोड निवासी महेशचंद्र गुप्ता होली पूजने गए थे। तभी किसी शरारती युवक ने स्प्रे की बोतल आग में डाल दी, जिससे वह फट गई और उसका एक टुकड़ा उछलकर महेश गुप्ता के सिर में जा लगा। उन्हें लहूलुहान देख लोगों ने निजी चिकित्सक से तत्काल पट्टी करवा दी। महेश गुप्ता अपनी पुत्रों ब्रजेश व बलविंदर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।
वहां मौजूद संविदा स्वास्थ्य कर्मी देवकुमार किसी अन्य व्यक्ति की पट्टी कर रहा था। महेश गुप्ता के पुत्र बलविंदर व उसके साथी हरिशंकर ने देवकुमार से पहले उनके मरीज का इलाज करने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। मामला इतना तूल पकड़ा कि आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ देवकुमार को कमरे में बंदकर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच उसे बचाने पहुंचे भुल्लन पुत्र सुरेश को भी हमलावरों ने पीट दिया। शोर-शराबा सुनकर फार्मासिस्ट घनश्याम सिंह भी वहां पहुंचे तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर डाली। पीडि़त स्वास्थ्यकर्मियों का आरोप है कि हमलावरों ने गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की और अस्पताल में जमकर तोडफ़ोड़ की। फार्मासिस्ट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। इस मामले में फार्मासिस्ट घनश्याम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने विधूना रोड निवासी ब्रजेश कुमार गुप्ता, बलविंदर गुप्ता तथा हरिशंकर के खिलाफ शराब के नशे में गाली-गलौज कर मारपीट करने तथा अस्पताल में तोडफ़ोड़ के साथ गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने आदि का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Advertisement