नशीली दवा की खेप के साथ पिता-पुत्र काबू

राजोरी। जिला पुलिस ने शहर में दाखिल होने से पहले पिता-पुत्र को नशीली दवाओं की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी जुगल मनहास के अनुसार राजोरी पुलिस स्टेशन की टीम ने एसएचओ एजाज हैदर ने डीएसपी आपरेशन प्रणव महाजन की अगुवाई में शहर के सलानी क्षेत्र में विशेष नाका लगा रखा था। पुलिस टीम वहां से गुजर रहे हर वाहन को जांच के बाद ही आगे जाने दे रही थी। तभी वहां से दो लोग पुलिस को देख निकलने का प्रयास करने लगे। पुलिस के सतर्क जवानों ने दोनों को पकड़ उनकी जांच की तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद हुईं। एसएसपी के अनुसार पुलिस ने मंजूर अहमद व उसके पुत्र वकार अहमद के कब्जे से 1224 नशीले कैप्सूल व 1120 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Advertisement