रोहतक में दही-भल्ले और सॉस के भरे सैंपल

रोहतक। स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए शहर में छापामार अभियान चलाया। टीम को देख बाजार में हडक़ंप मच गया और खाद्य सामग्री की कई दुकानों के शटर गिर गए। डिप्टी सीएमओ डॉ. केएल मलिक और फूड सेफ्टी ऑफिसर महाबीर बिश्नोई के साथ शामिल अन्य लोगों की टीम ने सबसे पहले रेलवे रोड से एक किरयाना दुकान पर चना दाल का सैंपल लिया। इसके बाद टीम ने आर्य नगर स्थित दही-भल्ले की एक दुकान पर जाकर सैंपल भरे। इसके बाद आर्य नगर में ही गुरुद्वारे के पास एक अन्य किरयाना स्टोर से सॉस और शहद के भी सैंपल भरे गए। अब इन सैंपल को लैब में भेजा जाएगा। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Advertisement