कैमिस्ट शॉप पर रेड, अवैध दवाइयां और ब्लड बैग जब्त

बिजनौर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जजी रोड स्थित पीके मेडिकल स्टोर पर रेड कर 2680 ब्लड बैग समेत भारी मात्रा में अनधिकृत दवाइयां बरामद कीं। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। मुरादाबाद के औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक एवं बिजनौर के औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने जजी रोड स्थित पीके मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर छापा मारा। टीम ने यहां से ब्लड के 2680 बैग एवं काउंट्रामोल 100 एमजी, ट्रामाडोल आदि अनधिकृत औषधियां बरामद कीं। मेडिकल स्टोर संचालक के पास इन्हें बेचने का लाइसेंस नहीं मिला। अधिकारियों के मांगने पर मेडिकल स्टोर स्वामी एवं संचालक प्रदीप कुमार वैध प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखनऊ मुख्यालय को इसकी शिकायत की गई थी। अफसरों ने बताया कि पीके मेडिकल स्टोर ब्लड किट आदि रखने के लिए वैध नहीं है। उसके पास कोई भी वैध प्रमाण पत्र नहीं मिला। मेडिकल स्टोर स्वामी प्रदीप कुमार अनधिकृत रूप से दवा एवं ब्लड बैग रखने का कार्य कर रहा था। वहां से 2680 ब्लड बैग और भारी मात्रा में मनप्रभावी दवाइयां मिली हैं। नियमानुसार ब्लड बैग बेचने का काम केवल लाइसेंसधारक थोक विक्रेता ही कर सकता है। प्रदीप कुमार इसके लिए अधिकृत नहीं है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Advertisement