दवा कंपनियों की बड़ी लापरवाही

करनाल। दवा कंपनी द्वारा की गई एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक दवा कंपनी ने एक्सपायरी दवाओं को खुले में ही छोड़ दिया जो कि गलत है। सेक्टर-3 स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में दवा बनाने वाली कंपनी क्योर क्विक रिमेडिस प्रा. लिमिटेड सहित अन्य कई कंपनियों से मेन्यूफेक्चर हुई एक्सपायरी दवाइयों की बड़ी खेप सार्वजनिक स्थान में खुले में डाल दी।

वहीं पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ शैलेंद्र ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। खुले में एक्सपायरी दवाइयों को नहीं डाला जा सकता। यह नियमों के खिलाफ है। नियमों में साफ है कि दवा निर्माता कंपनी को सर्विस प्रोवाइडर को हायर करना चाहिए। इधर, क्योर क्विक रिमेडिस प्रा. लिमिटेड के हरीश का कहना है कि एक्सपायरी दवाइयों को उठवा दिया जाएगा। किसी कर्मचारी ने गलती से वहां पर डलवा दी थी। हमारे नॉलेज में अभी आया है उनको डिस्पोज आफ करा दिया जाएगा।

Advertisement