इस प्रमुख दवा कंपनी के दो कारखाने होंगे बंद

नई दिल्ली। प्रमुख दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने वर्तमान वित्त वर्ष में चेन्नई और औरंगाबाद में अपने दो कारखाने बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि उसने लंबे समय से कुछ उत्पादों की मांग में उल्लेखनीय कमी को देखते हुए यह फैसला किया है। कंपनी के इस फैसले से करीब 1,700 कर्मियों का भविष्य प्रभावित हो सकता है। अमेरिका की इस दिग्गज कंपनी की तमिलनाडु स्थित इरुन्गात्तुकोत्तई इकाई में 1,000 और महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित इकाई में 700 लोग कार्यरत हैं। कंपनी ने अभी यह तय नहीं किया है कि इन इकाइयों को किस तारीख को बंद किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक यहां के उत्पादों की मांग में उल्लेखनीय कमी के कारण इन इकाइयों में विनिर्माण का काम जारी रखना व्यावहारिक नहीं रह गया था। फाइजर ने 2015 में अमेरिका की होस्पिरा कंपनी का अधिग्रहण किया था और ये संयंत्र उसमें शामिल थे।
Advertisement