प्रतिबंधित कफ सीरप से भरा ट्रक जब्त 

सारण (बिहार)। पुलिस ने मांझी-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित भदपा गांव से प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसाडील से लदा एक ट्रक जब्त किया है। वहीं, ट्रक चालक सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार जय प्रभा सेतु मोड़ के समीप वाहनों की जांच कर रहे पुलिस कर्मियों को चकमा देकर कफ सीरप से लदा ट्रक चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा। पुलिस ने छापेमारी कर भादपा गांव के समीप ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस पदाधिकारियों को ट्रक चालक ने पहले झांसा देकर ट्रक के अंदर कम्बल होने की बात कह कर गुमराह किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो ट्रक के अंदर प्रतिबंधित कफ सीरप होने की बात सामने आई। इस पर पुलिस ने ट्रक की जांच की तो ट्रक में कम्बल के अंदर कफ सीरप को छुपाकर रखा गया था। गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त कफ सीरप पंजाब से सिलीगुड़ी ले जा रहा था। गिरफ्तार चालक समेत तीनों पंजाब के निवासी बताये गए हंै। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने ने जुटी है।
Advertisement