देश में 0.2% दवाईयां बिक रही घटिया/मिलावटी

अंबाला: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश में बिकने वाली दवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए राष्ट्रव्यापी सर्वे करवाया गया, जिसके नतीजे चौंकाने वाले सामने आए। &6 रा’यों और केंद्र शासित राजयों के 654 जिलों के रिटेल स्टोरों और 8 एयरपोर्टों, बंदरगाहों से 47,954 दवाओं के नमूने एकत्रित कर जांच करवाई गई, जिसमें से 47,012 दवाओं में से 1& नमूने मिलावटी पाए गए जबकि 1850 दवाइयां मानक अनुसार मापदंडों पर खरी नहीं उतरी। उल्लेखनीय है कि ये दवाएं एक आवश्यक श्रेणी के अंतर्गत अहम स्थान रखती हैं जो मानव को शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए दी जाती हैं परंतु गुणवत्ता के पैमाने पर परख के दौरान पाया कि 0.2 प्रतिशत दवाएं मिलावटी पाई गई और &.16 प्रतिशत दवाइयां निम्न स्तर की पाई गई। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ये सर्वे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलाजिकल के माध्यम से करवाया गया था।
Advertisement