नशीले इंजेक्शनों की तस्करी में दंपति को दबोचा

इंजेक्शन
इंजेक्शन

कारोली (राजस्थान)। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पति-पत्नी को 1095 नशीले इंजेक्शन ले जाते पकड़ा है। आरोपियों से एसटीएफ ने एक गाड़ी भी बरामद की है। आरोपियों की पहचान यादविंदर सिंह व रविंदर कौर के रूप में हुई है। दोनों अंबाला (हरियाणा) के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ थाना फेज-4 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22, 61, 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एसटीएफ इंस्पेक्टर राम दर्शन ने बताया कि सूचना मिली थी कि यह दोनों नशीले टीकों की तस्करी का कारोबार करते हैं। ये इंजेक्शन चंडीगढ़ और मोहाली में सप्लाई किए जाते हैं। वाईपीएस चौक पर नाकेबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी को रोक तलाशी ली। गाड़ी के डैश बोर्ड से अलग-अलग किस्म के 1095 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया वह नशीले इंजेक्शन सहारनपुर से लेकर आते थे। फरवरी में उसके खिलाफ चंडीगढ़ सेक्टर-39 के पुलिस स्टेशन में 100-100 अलग-अलग नशीले टीकों मिलने का मामला भी दर्ज हुआ था।

Advertisement