ड्रग हाउस पर रेड, सैंपल की दवाएं जब्त

आगरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के ड्रग विभाग ने फव्वारा स्थित बीआरजी मार्केट आदर्श ड्रग हाउस में छापामारी की। टीम ने यहां से नामी-गिरामी फार्मा कंपनियों की सैंपल की दवाएं जब्त की हैं। तीन दवाओं की जांच के लिए सैंपल लेकर इसके संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि आदर्श ड्रग हाउस में सैंपल की दवाओं की खरीद-फरोख्त की जाती है। टीम ने लगभग 10 दिन तक रैकी की। रेड के दौरान  यहां संचालक पुनीत गुप्ता मिला। स्टोर की जांच की तो यहां रैक और 10-15 कार्टन में सैंपल की दवाएं भरी हुई थीं। इन पर सैंपल की मुहर देखकर इनको जब्त कर लिया गया है। इनकी कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई गई है। इसमें दर्द निवारक, एंटी बायोटिक, सीरप, नारकोटिक्स समेत अन्य दवाएं हैं। इनमें से तीन दवाओं की जांच लैब में कराई जाएगी, इनके नमूने लिए गए हैं। इसके अलावा इसी मार्केट में स्थित तारा मेडिकल स्टोर पर भी टीम पहुंची लेकिन बंद मिलने पर टीम ने वहां पर नोटिस चस्पा कर दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि संचालक के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया है। ड्रग हाउस का लाइसेंस भी कैंसिल कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैंपल की दवाएं सिर्फ डाक्टर रख सकता है।  बताया गया है कि सैंपल की दवाओं की खरीद-फरोख्त में दवा कंपनियों के एमआर भी मिले हुए हैं। डॉक्टरों के लिए निशुल्क मिलने वादी दवाओं को ये कम कीमत में मेडिकल स्टोरों को बेचते हैं। स्टोर संचालक इन्हें झोलाछाप डाक्टरों और देहात में संचालित मेडिकल स्टोर को सप्लाई करते हैं। इस तरह से महंगी कंपनियों की दवाओं का बिचौलिए सीधा फायदा उठाते हैं, जबकि मरीजों को उतनी ही कीमत में ये दवाएं मिलती हैं। स्टोर पर जब्त दवाओं की कंपनियों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।

Advertisement