नशीली दवाएं बेचने वाला डॉक्टर दबोचा 

अमृतसर। स्पेशल टास्क फोर्स ने हर बीमारी का इलाज करने के नाम पर लोगों को नशीली दवाएं बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 किलो 800 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपित ने फतेहगढ़ चूडिय़ां गांव के बस स्टैंड के पास देसी दवाओं का क्लीनिक खोल रखा है। जहां वह प्रत्येक बीमारी का इलाज करने के लिए नशीले पाउडर की पुडिय़ां बनाकर बेचता था। एसटीएफ के एआईजी रछपाल ङ्क्षसह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सूचना मिली थी कि होशियारपुर के गदड़ीवाल गांव निवासी सतनाम ग्रामीण इलाकों के लोगों को नशे की लत लगा रहा है। वह गांवों में जाकर लोगों को बताता है कि वह किसी भी तरह की बीमारी का इलाज कुछ ही दिन में कर सकता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित नशे की बड़ी खेप के साथ इलाके में आ रहा है। पुलिस ने फतेहगढ़ चूडिय़ां गांव के पास नाकेबंदी कर दी। संदिग्ध परिस्थितियों में उक्त आरोपित को कार में आते देख रुकने का इशारा किया। तलाशी के दौरान कार से 12 किलो 800 ग्राम नशीली पाउडर बरामद किया गया। एआईजी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ने फतेहगढ़ चूडिय़ां गांव के बस अड्डा पास अपना क्लीनिक बना रखा है। जहां वह लोगों का इलाज करता था और उन्हें दवा के नाम पर नशीली दवा की पुडिय़ा देता है। एआईजी ने बताया कि सतनाम के लाइसेंस और डिग्री की भी जांच की जाएगी।
Advertisement